
अप्रत्याशित समस्याएं आपकी ओर अग्रसर हो रहे हैं और इन समस्याओं को सुलझाना आप के लिए कठिन होता जा रहा है निराश न हों, इन समस्याओं को सुलझाने के अन्य विकल्प ढूँढें इस बात का भी अनुमान लगा लीजिए कि ये समस्याएं किस हद तक आपको प्रभावित कर सकती हैं वर्तमान में इन समस्याओं से निपटने का सर्वोत्तम तरीका यह है कि आप संय्यम के साथ प्रतीक्षा करें ताकि ये अपने-आप ही सुलझ जाएँ
Second Decanate March 2 to March 10 कुछ नया करेंपरम्परागत तरीकों से आपका कुछ भला नहीं हो रहा है, अपितु आप जटिल परिस्थितियों में फंस गए हैं आपके अथक प्रयासों के उपरांत इन तरीकों से आपकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो रहा है इसलिए पारंपरिक तरीकों से हटकर कुछ अलग करने का प्रयत्न करें ; शायद कुछ अलग करने के प्रयास मात्र से आपकी समस्याएं सुलझ जाएँ
Third Decanate March 11 to March 20 परीक्षा का समयआने वाला समय आपको आपकी सहनशीलता की चरम सीमा तक ले जायेगा अपनी क्षमता पर भरोसा रखिये दूसरों के अभिप्रायों के कारण आप विचलित न हों ; अपितु उनके तर्कों का उपयोग उपनी स्थिति को दृढ़ करने के लिए कीजिये इसके चलते शायद आपको सुधार के कुछ मौके मिल सकते हैं